मनीष अवस्थी
हरचंदपुर रायबरेली— थाना क्षेत्र के छतैया गांव के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार दंपति सहित दो बच्चे घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया गया।
बताते चलें थाना क्षेत्र के छतैया के पास दोपहर के समय बाइक सवार महेंद्र कुमार पुत्र श्री कृष्ण निवासी कालूखेड़ा उन्नाव व उनकी पत्नी मधु तथा दो बेटे सुमित और अमित प्रतापगढ़ से लौट कर अपने घर कालूखेड़ा जा रहे थे तभी एक साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर उनकी बाइक पलट गई जिसमें पति-पत्नी समेत उनके दो बेटे भी घायल हो गए आसपास के लोगों द्वारा घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उनका उपचार किया गया।