रिपोर्ट मुकेश मिश्रा
मोहनलालगंज। कुर्मी युवा महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को ज्ञापन सौंपा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा और संयोजक आदर्श पटेल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से कहा कि प्रतापगढ में कुर्मी समाज के साथ हुई घटना के पीड़ितों को सरकार न्याय दिलाये। योगी सरकार दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे। अनिल वर्मा बताते हैं कि प्रतापगढ़ की घटना से प्रदेश की समूची कुर्मी बिरादरी में आक्रोश है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को आश्वासन दिया कि किसी भी समाज के साथ अन्याय नही होगा। सरकार हर वर्ग और समाज के हित में काम करेगी। इस अवसर कुमी युवा महासंघ ने कहा कि पूरे प्रदेश में कुर्मी और पिछड़े वर्ग के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। इस मौके पर कुर्मी समाज के लोग मौजूद थे।