मनीष अवस्थी
हरचंदपुर रायबरेली— कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव हेतु बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग तथा आमजन को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने आदि मुद्दों को लेकर थाना परिसर में व्यापार मंडल की बैठक की गई आयोजित बैठक में व्यापारियों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बाजार में एकत्र होने वाले लोगों को निर्धारित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क पहनना अनिवार्य है। सभी दुकानदार सुनिश्चित करें कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वाले और चेहरे पर मास्क न लगाने वाले लोगों को दुकान पर ना आने दें तथा इन्हें किसी प्रकार की कोई सुविधा ना दें थानाध्यक्ष ने कहा कि बाजार में फालतू घूमते हुए और बिना मास्क लगाए लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी व्यापारी नेता योगेश मोहन घिल्डियाल ने कहा कि कस्बे में हाईवे किनारे अनाधिकृत रूप से वाहनों के खड़े होने से एक और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है तो वहीं दूसरी और लोगों को आवागमन में भी भारी समस्या का सामना करना पड़ता है इस पर भी थानाध्यक्ष ने समस्या से जल्द निजात देने की बात कही है इस बैठक में मनजीत सिंह आशीष अवस्थी सुनील कुमार साहू योगेश घिल्डियाल शहंशाह आज व्यापारी मौजूद रहे।