मनीष अवस्थी
बछरावां रायबरेली। पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में है फिर भी अपराधी अपना काम निरंतर करते जा रहे हैं जबकि हर जगह पुलिस मौजूद है लेकिन अपराधियों में इसका जरा सा भी भय नहीं है। मामला थाना बछरावां का है जहां पर स्थानीय पुलिस व एसटीएफ लखनऊ के संयुक्त प्रयास से सोमवार को लाखों कीमत की अफीम के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 5 किलो अफीम व एक वोक्सवैगन कार बरामद हुई। जानकारी के अनुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध शस्त्र की बरामदगी हेतु थाना बछरावां व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा खुद्दी खेड़ा मोड़ पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक वोक्सवैगन कार से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर चार अभियुक्तों राकेश कुमार पुत्र महंगी राम निवासी हरियाणा, सुरेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय जसवंत सिंह निवासी लुधियाना पंजाब, अली मोहम्मद अंसारी पुत्र स्वर्गीय अलाउद्दीन निवासी झारखंड व अरुण गौतम पुत्र खेमन गौतम निवासी हरदोई उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी तलाशी में उनके पास से 5 किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। बरामद की गई अफीम की कीमत लगभग ₹300000 बताई जा रही है।