अमेठी: शुकुल बाजार थाना अंतर्गत पूरे रोशनलाल के प्रा विद्यालय गेट के समाने व विद्यालय परिसर मे किया गया कब्जा। फसल रखकर किया कब्जा।
शिकायत के बाद भी नही होती कार्यवाही। विद्यालय की इमारत हो रही क्षतिग्रस्त, प्रशासन बना मूकदर्शक,वही ग्रामीणों का कहना है कि अभी थोड़े दिन पहले दबंग प्रधान रना बहादुर ने विद्यालय परिसर में आलू प्याज़ रखकर कब्जा किया जो मीडिया में खबर चलने राजस्व विभाग से तहसील दार व शुकुलबाज़ार पुलिस मौके पर विद्यालय खाली कराया था अब ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान के कहने से विदयालय पर कब्जा कर रखा है।
जहाँ एक तरफ देश इस महामारी जैसी बीमारी से जूझ रहा है वही ग्राम प्रधान व कोटेदार जनता का धन खीचने में लगे है वही पूर्व में किये गए कब्जा पर यदि कोई ठोस कार्यवाही होती तो शायद दुबारा कोटेदार कब्जा नही करते।
रिपोर्ट सुरेन्द्र शुक्ला