अमेठी से शैलेष नीलू की रिपोर्ट
बताते चले की तिलोई ब्लाक के ग्राम पंचायत सतगवां के गांव किशुनपुर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जहा क्षेत्र मे सनसनी फैली वही कोरोना योद्धा के रूप मे उपजिलाधिकारी तिलोई सुनील कुमार त्रिबेदी कमान संभालते हुये पुलिस प्रशासन के साथ गांव पहुंचकर सीमाओं को सील कराते हुऐ।
ग्रामीणों को जागरुकता का पाठ पढ़ाया और कहा सतर्कता ही कोरोना वायरस का बचाव है।आप लोग घर पर रहें सुरक्षित रहें।उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिये केवल छूट रहेगी बाकी कोई भी व्यक्ति बाहर घूमता नजर नही आना चाहिये।बिना मास्क वाले को कडी हिदायत भी दी।