रिपोर्ट मुकेश मिश्रा
—पुलिस के बिना मास्क का विरोध करने पर व्यापारी का कटा चालान
निगोहा कस्बे में बिना मास्क निकलने वालो के खिलाफ अभियान के तहत मंगलवार को जब बिना मास्क के ही पुलिस कर्मियों का व्यपारी ने विरोध किया तो सिपाही पर कार्यवाही के बजाये व्यपारी का बिना मास्क के चालान काटकर जुर्माना वसूला लिया इसको लेकर नराज व्यापरियों ने हंगामा काटा जिसके बाद पुलिस टीम मौके से निकल गयी।वही इस पूरे मामले की शिकायत व्यापरियों ने एसपी ग्रामीण से की है।
मंगलवार को इंस्पेक्टर प्रेम सिह पुलिस टीम के साथ बिना मास्क वालो का चालान काटने के लिये निकले इस दौरान व्यापारी सुजीत गुप्ता ने साथ मे चल रहे सिपाही के बिना मास्क में होने की टिप्पणी कर कहा इनका चालान कौन करेगा।बस इसी बात पर इंस्पेक्टर प्रेम सिह बिफर गए और व्यापारी सुजीत गुप्ता का बिना मास्क के चालान काट दिया।व्यापरियों ने आरोप लगाया कि प्रेम सिह ने व्यापारी को यहां तक धमकी दे डाली कि अभी मास्क का ही चालान किया ज्यादा बोलोगे तो दुकान भी सीज कर देंगे।वही इस मामले जब इंस्पेक्टर प्रेम सिह से बात की गई तो उन्होंने बताया बिना मास्क के मिलने पर दुकानदार का चालान किया गया।वही सिपाही के बिना मास्क होने की बात पूछी तो कहा गमछा मुँह से खिसक गया था।
व्यापरियों ने आरोप लगाया कि निगोहा कस्बे में दिन भर पुलिस कर्मी बिना मास्क और हेलमेट के दिन भर बाइक से फर्राटा भरा करते है जिन पर कार्यवाही करने वाला कोई नही है।नाराज व्यापरियों ने कहा इस तरह एक तरफा कार्यवाही की शिकायत उच्चाधिकारियों से की जायेगी।