रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। समाजवादी पार्टी क़े मुखिया अखिलेश यादव द्वारा ई. वीरेंद्र यादव को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर सपा नेता धीरज यादव ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट कर अपने साथियो सहित सपा जिलाध्यक्ष का फूल मालाओ एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। इस दौरान सपा नेता धीरज यादव ने कहा क़ी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव अनुभवी, संघर्षशील व जमीन से जुड़े हुए नेता हैं। जिसका लाभ हम युवाओ तथा पार्टी को मिलेगा यही नही श्री इंजीनियर पार्टी को एक नयी ऊर्जा के साथ पार्टी को एक नयी दिशा प्रदान करते हुए छोटे से छोटे कार्यकर्ता को साथ लेकर इस दमनकारी भ्रस्टाचारी व दलितों पिछड़ों का हक़ छीनने वाली बीजेपी सरकार को उखाड़ फेकने में अपनी भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता बाबू चन्द्र यादव लखनऊवा, असगर मदारिया, रामसिंह, देवतादीन यादव, राजू सिंह, अनस सिद्दीक़ी, संजय सिंह, अशोक यादव आदि लोगों ने भी बधाई देने के साथ साथ राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया |