रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है वही होम्योपैथिक चिकित्सक कोरोना संक्रमण से आमजनमनास को बचाने के लिए होम्योपैथिक दवा वितरित कर रहे हैं। जिसको लेकर डाक्टर दंपति रचना मौर्य व शरद कुशवाहा को कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा गया है।
बताते चले कि डॉक्टर रचना मौर्या एमडी होम्योपैथिक के द्वारा कोविड 19 में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कारगर दवा अर्सेनियम एल्बम 30 का वितरण अनवरत किया जा रहा है। डॉक्टर रचना मौर्या पूर्व में स्टेट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज मैं प्रवक्ता के पद पर तैनात थी उन्होंने बताया कि अर्सेनियम 30 होम्योपैथिक दवा -तीन दिन खाली पेट लेनी है जिससे शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए कामगार होती है। होम्योपैथिक डॉक्टर रचना मौर्या ने बताया कि गोमती नगर विस्तार में समाज सेवा भाव से अपनी क्लीनिक साईं होम्योपैथिक क्लीनिक से दवा का वितरण कराया जा रहा है उन्होंने बताया कि मोहनलालगंज थाना और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी अधिकारी व कर्मचारी को निशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई है डाक्टर रचना मौर्या के पति डाक्टर शरद कुशवाहा नेत्र सर्जन है और डिप्टी सी एम ओ के पद पर रायबरेली में तैनात है इस समय नोडल कोविड़ 19 रायबरेली का भी कार्यभार संभाल रहे हैं। पति पत्नी समाज सेवा को कर्तव्य मानते हुए अपना योगदान दे रहे। इनके कार्य को देखते हुए कोरोना योद्धा सम्मान, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया “राष्ट्र की बात” द्वारा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया है।
फोटो-