अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट
शुकुल बाजार : अमेठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा नांदी ललिहामऊ निवासी लईक पुत्र मोहम्मद अजीज उम्र लगभग 32 वर्ष हाईटेंशन लाइट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।
लईक खेत में एक मकान का निर्माण हो रहा था जहां वह दिहाडी मजदूरी कर रहा था सरिया का जाल बनाया गया और जाल को उठाते समय जाल 11000 की विद्युत लाइन से टच हो गया जिससे लईक बुरी तरह से घायल हो गया और लईक को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृतयु हो गई। जैसे ही मामले की जानकारी थाना अध्यक्ष संतोष सिंह को हुई मौके पर पहुंचकर विधिक कानूनी कार्रवाई करते हुए लाश को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।