अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट
अमेठी में एल-1 हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों को दिए जाने वाले खाने की खराब गुणवत्ता का मामला सामने आया है. यहां मरीजों को खाने के लिए दिए जाने वाले चावलों में कीड़े पड़े मिले और रोटियां भी सूखी हुई थीं. वहीं डीएम अरुण कुमार ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में प्रशासन संक्रमितों को जिला मुख्यालय में बने एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती करा रहा है, लेकिन हॉस्पिटल के अंदर से आई तस्वीरों ने जिला प्रशासन की पोल खोल दी है. यहां हॉस्पिटल में मरीजों को दिए जाने वाले चावल में कीड़े मिले हैं. इसके बाद जिलाधिकारी ने ट्वीट कर मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अश्वासन दिया है