रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के पूरे विस्ताली मजरे सलेथू गांव मे 18 वर्षीय युवक कोरोना पजिटिव मिला है। बताते चले क़ी बीते 13 दिन पूर्व बाम्बे से आया था यह युवक । युवक क़े कोरोना पाजिटिव होने से क्षेत्र मे हडकंप मच गया है। पाजिटिव होने क़ी सूचना पर पुलिस प्नशासन व स्वास्थ्य टीम ने मौके पर पहुच कोरोना पीड़ित युवक को एल-1 हास्पिटल रेयान कालेज शिफ्ट किया है। वही पीड़ित क़े घर क़े 12 सदस्यो को दयानन्द डिग्री कालेज में आईसोलेट किया गया है।
मालूम हो क़ी बीते 27 मई को कोरोना पीड़ित बाम्बे से आया था । वही सोमवार को चिकित्सको द्वारा युवक क़ी सैंपलिंग हुई थी। कोतवाल अरुण कुमार सिंह ने बताया क़ी गांव को हाट स्पाट घोषित कर गांव में आवाजाही बंद करा दी गयी है ।