*अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट*
अमेठी: जनपद वासियों के आज सबसे राहत भरी खबर आई है। जिले के 41 कोरोना पीड़ित ठीक होकर अपने घर पहुंचे चुके हैं,अब तक 70 मरीज सही हो चुके हैं। सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी है। अमेठी वासियों के लिए ये राहत भरी खबर है। जबकि तीन कोरोना के नए मामलों की जिला प्रशासन ने की पुष्टि। जनपद में अब तक पाए गए कुल कोरोना पाजिटिव मामले = 183
वर्तमान में एक्टिव केस = 113
इलाज उपरांत ठीक होकर डिस्जार्ज रोगियों की संख्या = 70