रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। विगत दिनों कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मिली लाश को लेकर महाराजगंज सहित शिवगढ़ एवं एसओजी पुलिस टीम ने मामले से पर्दाफाश कर दिया है। घटनाक्रम के मुताबिक बीती 31 मई को अर्जुन यादव पुत्र रामपाल यादव निवासी ग्राम कपूरपुर मजरे जमुरावा के बेटे संजय उर्फ शिवानंद यादव की लाश गांव क़े ही सड़क किनारे नाले में मिली थी। जिसके बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिसिया पड़ताल में खुलासा हुआ क़ी संजय उर्फ शिवानंद की हत्या आशनाई के चलते हुई । पुलिस ने आशीष सिंह पुत्र उदय राज सिंह निवासी ग्राम कपूरपुर थाना महाराजगंज, लवलेश सिंह पुत्र शमशेर सिंह निवासी जिहवा थाना महाराजगंज, शुभम उर्फ आशीष पटेल पुत्र अमरीश वर्मा निवासी हलोर थाना महाराजगंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कामयाबी हासिल करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार, वही आईजी रेंज में सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपए इनाम के रूप में देने की घोषणा की गयी है। वही घटना का दो दिन में ही खुलासा होने से कोतवाली पुलिस क़ी सराहना प्रबुद्धजनों द्वारा क़ी जा रही है।