अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट
अमेठी: पुलिस अधीक्षक डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी दयाराम के पर्यवेक्षण में थानाक्षेत्र गौरीगंज के माधवपुर, असैदापुर में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्षेत्र को कैन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है ।
कन्टेनमेंट जोन में बैरियर लगाकर लाकडाउन का पालन कराया जा रहा है तथा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । अनावश्यक रूप से आवागमन को गौरीगंज कोतवाल परशुराम ओझा ने पूर्णतया प्रतिबन्धित कर दिया गया है । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत प्रतिदिन मुनादी कर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन, घरों में रहने, मास्क लगाने की अपील कर जागरुक किया जा रहा है,और लोगों से दूसरों को भी पालन करने को प्रेरित किया जा रहा है। जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके ।