मनीष अवस्थी
रायबरेली सताँव– गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के बाँस गाँव में शुक्रवार की देर शाम फावड़ा मार कर एक अधेड़ की हत्या कर दी गयी। पुलिस को दी गई तहरीर में गाँव के एक ही परिवार के तीन लोगों को नामजद किया गया है। घटना के पीछे घूरे का विवाद बताया जा रहा है।
रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के बाँस गाँव निवासी गंगाराम (50 वर्ष) पुत्र रघुबर की हत्या उस समय की गयी जब वे अपने दरवाजे खड़े थे।बताते हैं कि इसी बीच घटना में नामजद चन्दा यादव आदि मौके पर पहुँचे और बातचीत करने लगे।
इसी दौरान विरोधियों मे से एक ने गंगाराम के सिर पर फावड़े से जोरदार वार कर दिया। खून से लथपथ गंगाराम वहीं गिर गया।परिजन उसे तुरन्त जतुवा सी एच सी ले गये, जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।बाद में पहुँची पुलिस ने गंगाराम का शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।