रिपोर्ट मुकेश मिश्रा
निगोहां कस्बा की बाजार में व्यापारियों द्वारा लाकडाउन का लगातार पालन नही किया जा रहा है।दुकानदार अपनी मनमानी के साथ दुकानों को खोल और बन्द कर रहे है।ये आरोप निगोहा कस्बे के व्यापारियों ने ही लगाया है।व्यपारियो ने ये भी आरोप लगाया है कि कुछ दुकानदारो पर पुलिस सख्ती बरत रही है और कुछ लोगो के साथ नरमी बरती जा रही है।वही पुलिस का कहना है कि लगातार सुबह शाम दुकाने समय से बन्द कराई जा रही है।
निगोहां कस्बे के व्यापारियों ने निगोहां पुलिस पर आरोप लगाया है कि लाकडाउन में जो नियम प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए हैं उनके तहत पुलिस सख्ती नही बरत रही है।पुलिस गश्त के दौरान कस्बे के छोटे दुकानदारो को तो धमका कर उनकी दुकाने बन्द करा देती है।जबकि बड़े दुकानदारो पर प्रशासन के आदेश लागू नही करा पाती है।वही सप्ताहिक बन्दी के दिन भी कुछ दुकानदार सुबह से ही अपनी दुकान खोलकर बैठ जाते है।जबकि एसडीएम मोहनलालगंज पल्लवी मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि सप्ताहिक बन्दी के दिन निगोहां कस्बा दुकानदार अपनी दुकानों के अंदर सेनेटाइज करने के साथ साफ सफाई करेगे।पर ऐसा नही किया जा रहा है। व्यापारियों द्वारा की जा रही लापरवाही को लेकर व्यापार मंडल ग्रुप के साथ निगोहां पुलिस से भी इसकी शिकायत की गई है। वहीं कुछ किराना दुकानदारो व दूध डेयरी दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। वही शुक्रवार को निगोहा पुलिस ने सख़्ती से पालन कराकर दुकाने बन्द कराई।
मास्क और सेनेटाइजर भी नदारत—-
वही निगोहां कस्बे के कुछ दुकानदार बिना मास्क के ही बैठे रहते है।और उनके यहां सेनेटाइजर भी नदारत रहता है।