रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। गुरुकुल महाविद्यालय पुरासी की उपाध्यक्षा पूजा मिश्रा द्वारा निरंतर चल रहे गरीब और असहाय परिवारों को राशन किट वितरित किये जाने के कार्य मे लगभग अब तक 1200 परिवारो तक राशन उपलब्ध कराया जा चुका है । निरंतर चल रहे इस कार्यक्रम में शुक्रवार को हलोर ग्राम सभा मे पुन: 50 परिवारों को राशन किट वितरित किया गया । जिसमें लोगों को दैनिक जरूरत का सामान आटा,दाल, चावल, तेल, मसाला, नमक, सब्जियां आदि प्रदान की गई।
इस दौरान विद्यालय क़े प्रबंधक आर डी मिश्रा ने लोगो को बताया की जब तक स्थिति समान्य नही होती विद्यालय गरीबो की सेवा मे लगा रहेगा उपाध्यक्षा श्रीमती पूजा मिश्रा ने राशन लेने आये व्यक्तियो को बीमारी से बचने के सुझाव दिये और आगे भी सहयता देने की बात कही। उन्होने कहा क़ी समाज को शिक्षित करने क़े साथ साथ आपातकालीन स्थिति में मदद को हाथ बढ़ाकर विद्यालय अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को प्रतिबद्ध है।