मुकेश मिश्रा
निगोहा -कटरा बक्कास से डीसीएम में प्रयागराज गंगा नदी में लोहे के गेट लगाने के लिए लेकर जा रही सिंचाई विभाग की डीसीएम में निगोहां सुदौली मोड़ के पास लखनऊ से रायबरेली जा रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही डीसीएम हाइवे पर ही पलट गई वहीं पीछे बैठे दो गेट मिस्त्री भारी गेट से दब गए जिसमे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। व चालक और क्लीनर घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से गेट हटवा कर दोनों शव को बाहर निकला और पीएम के लिए भेज दिया। उधर टैंकर चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग निकला। घायल चालक और क्लीनर का सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया
सीतापुर के मल्लाहपुर निवासी सिंचाई विभाग के गेट मिस्त्री सुशील कुमार 35 व रामशरन लाल 62 मंगलवार को कटरा बक्कास से डीसीएम में प्रयागराज गंगा नदी में लोहे के गेट लगाने के लिए गेट लेकर जा रहे थे।दोनों मिस्त्री डीसीएम में पीछे सो रहें थे।तभी सुबह करीब 5 बजे निगोहां सुदौली मोड़ के पास लखनऊ से रायबरेली जा रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही डीसीएम हाइवे पर ही पलट गई वहीं पीछे बैठे दोनों मिस्त्री भारी गेट से दब गए जिसमे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। व चालक सुखबीर और क्लीनर घायल हो गए। घटना के बाद टैंकर चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर भाग निकला।स्थानीय लोगों ने बताया काफी देर तक निगोहां पुलिस मौके पर नही पहुंची वही सूचना के बाद विभाग के कर्मी कटरा बक्कस से क्रेन लेकर मौके पर पहुंचे और पहुंची निगोहां पुलिस मदद से क्रेन से गेट हटवा कर दोनों शव को बाहर निकाला और पीएम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने बताया कि चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर टैंकर चालक का पता लगाया जा रहा है।