रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह एवं सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी क़ी अध्यक्षता में लाकडाउन क़े तहत ईद पर्व को लेकर पीस कमेटी क़ी बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग क़े जरिए आयोजित क़ी गयी। जहां वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा आयोजित बैठक में क्षेत्र क़े सम्मानित 40 प्रतिनिधि आन लाइन उपस्थित रहे। वही प्रदेश में तहसील स्तर पर संभवतः पहली बार वीडियो कांफ्रेंसिंग क़े जरिए बैठक का आयोजन देखने को मिला।
बताते चले क़ी ईद त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन कराने को लेकर उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग क़े जरिए पीस कमेटी क़ी बैठक आयोजित क़ी गयी। बैठक में आन लाइन उपस्थित जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने कहा क़ी यह क्षेत्र हमेशा से ही एकता, सौहार्द को मानता आया है। हाजी जियाउल हक ने बताया क़ी इस बार ईद क़ी नमाज मुस्लिम समुदाय द्वारा कोरोना संकट को देख घरो में ही पढ़ी जाएगी। सरदार फतेह सिंह ने कहा क़ी आपातकालीन समय है मुस्लिम भाई त्योहार पर गले मिलने से परहेज कर सोशल डिस्टेंस बनाए रखे। प्रधान राजू खैरहना ने कहा क़ी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को सभी पूर्व से ही संकल्पित है। जनमेजय सिंह ने कहा क़ी प्रशासन का सहयोग करने एवं लाकडाउन क़े नियमो का पालन करने से ही कोरोना पर विजय प्राप्त क़ी जा सकती है। आखिर में उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने कहा क़ी संकट का समय है सभी मुस्लिम संप्रदाय क़े लोग घरो में ही नमाज अदा करे, मास्क अनिवार्य रुप से पहने व सोशल डिस्टेंस का पालन कर प्रशासन का सहयोग करे, जिससें कोरोना क़ी जंग मिल कर जीती जा सके। इस दौरान कोतवाल अरुण कुमार सिंह ने दस स्थलों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग में सहयोगी श्री साई नाथ सेवा समिति क़े पदाधिकारियों एवं क्षेत्र क़े सम्मानित प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। इस दौरान बैठक में प्रधान सलेथू जयप्रकाश साहू, सुधीर साहू, पवन साहू, सूर्य प्रकाश वर्मा, अंजनी गुप्ता, मो रहमान, असगर मदारिया, बाबू खां, नुरुल सभासद, प्रधान बहादुर नगर संतोष सिंह, जैनुल आबदीन, समिति पदाधिकारी सुनील मौर्य, विमल रस्तोगी, अमित सिंह, सुशील पांडेय, टीपी यादव, शिवम अवस्थी,पप्पू यादव,पवन साहू,आनन्द सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।