अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट
अमेठी: विकास खंड भादर मे न्याय पंचायत पीपरपुर के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कुरंग का भवन दोपहर 2:30 बजे अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। गलीमत रही कि विद्यालय में कोई मौजूद नहीं था इससे किसी जान का नुकसान नहीं हुआ ।लेकिन विद्यालय में लगे 3 पंखे,2 ऑल मारी, स्पोर्ट सामान ,6 प्लास्टिक कुर्सी ,6लकड़ी की कुर्सी, 3 मेंज 3 एलईडी बल्ब ,दो ट्यूबलाइट, ब्लैक बोर्ड 4 ,पुस्तकालय का सामान ,बच्चों का राशन ,वायरिंग ट्यूबलाइट वअन्य सामान मलबे में दब गए हैं लगभग 60 से ₹70000 का नुकसान हुआ। भवन लगभग 50 वर्ष पुराना था,जो चूना व राविश से निर्मित था ।विद्यालय भवन गिरने की सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा सहायक अध्यापक को दे दी गई है । भवन गिरने की सूचना पाकर ए डी ओ पंचायत भादर संतोष शुकला ने स्थलीय निरीक्षण किया तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिए।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि रघुवंश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।