रिपोर्ट राकेश द्विवेदी
रायबरेली पूरे देश में कोरोना वायरस की महामारी की वजह से लाकडाउन 4.0 घोषित है। लॉक डाउन की वजह से निम्न वर्ग के लोगों की जीविका पर संकट आ खड़ा हुआ है और वह अपने जीविकोपार्जन हेतु अपने अपने घरों की तरफ पैदल,साइकिल व अन्य साधनों से निकल पड़े हैं। सभी मजदूर भूखे, प्यासे, परेशान है, जो अपने परिवार के साथ किसी भी तरीके से घर पहुंचने की जुगत में है जैसे उनमे होड़ ही लगी हो, इन लोगों के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं व सक्षम व्यक्तियों द्वारा जगह जगह पर जलपान व भंडारे की व्यवस्था की जा रही है। इसी क्रम में जनपद के त्रिपुला चौराहा पर पैदल व साइकिल आदि से आने वाले भूखे मजदूरों के लिए चौकी इंचार्ज देवेंन्द अवस्थी के संरक्षक व द्वारा सुबह से शाम तक एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।। आपको बताते चलें कि इस भंडारे में पूड़ी,सब्जी, हलुवा,चावल,बिस्कुट,पानी पी रहे हैं। दूसरे प्रांतों से पैदल आ रहे मजदूरों ने अपने परिवार के साथ छक कर भंडारे का आनंद लिया। सभी राहगीरों ने भंडारे की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपदा की विषम परिस्थितियों में भोजन की व्यवस्था की है जो प्रशंसनीय है। भंडारे के आयोजन में चौकी इंचार्ज देवेंन्द अवस्थी,पवन 6 से हे0का0 राजेश मिश्रा,का0 बंलवन्त यादव,समाजसेवी दीपक श्रीवास्तव का योगदान सराहनीय रहा है। इस भंडारे में दीपक श्रीवास्तव,सहित भारी संख्या में लोगों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपनी अपनी सहभागिता निभाई।