अमेठी: मोहनगंज के अंतर्गत ग्राम सभा रमई पोस्ट बारकोट मे आज प्रात:9 बजे मुखबिर की सूचना गाव निवासी रबि शर्मा व रामू सिह बारकोट एंव ग्राम प्रतिनिधि बब्लू सिह ने गम्भीरता से लेते हुए,इसकी सूचना स्थानीय पुलिस मोहनगज को देते हुए बताया मेरे ही गाव मे खुले आम प्रतिबन्धित मास की ब़िकी की जा रही है।
सूचना मिलते ही मोहनगंज कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ यादव ने टीम गठित करते हुए आनन फानन मे मौके पर पहुच कर एरिया को सील करते हुये। सूचना के आधार पर जुमई पुत्र मेहदी के घर छापा मारा। जहाँ पर पॉलीथिनमे बधा कुछ रखा हुआ था उस पैकेट को पुलिस ने घर से बरामद किया। अजमेरूल पत्नी जुमई पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि प्रता: हम घर पर थे नही कहा से ये आया क्या है मुझे नही पता है। और मेरे पति मनरेगा मे कार्य करने गया है। तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची तो वहा से जुमई पुत्र मेहन्दी गायब मिला।
जुमई की पत्नी अजमेरूल के ब्यान पर गांव मे ही कई घरो मे पुलिस फोर्स ने दबिश डाली । घन्टो गांव छावनी मे तब्दील रही। लेकिन पुलिस को नही मिला माल ,शंक के आधार पर पुलिस ने बगल गाव के एक युबक को कब्जे मे लेकर जाच परताल के लिये लाई थाने। जुमई पुत्र मेहन्दी मौके से फरार घर पत्नी बच्चो के साथ दे रही सफाई। इस विषय मे थाना प्रभारी मोहनगज विश्वनाथ यादव ने बताया की सूचान के आधार पर हमलोग मौके पर पहुचे हर विन्दुओ पर जाच की जा रही है।किसी भी हाल मे अपराघ करने वाले आरोपी बक्से नही जायेगे।
*अमेठी से शैलेश नीलू की रिपोर्ट*