मनीष अवस्थी
हरचंदपुर रायबरेली थाना क्षेत्र के मेदनी लाल का पुरवा के पास उस समय हड़कंप मच गया जब पैदल जा रही महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई आनन फानन घायल महिला को एंबुलेंस से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया वही बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया।
आपको बता दें कृष्णावती पत्नी राकेश कुमार निवासी बाला खरीददारी करने के लिए हरचंदपुर बाजार गई हुई थी वहां से लौटते समय वह जैसे ही मेदनीलाल का पुरवा के पास पहुंची पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई वही बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया आनन-फानन राहगीरों ने घायल महिला को एंबुलेंस से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जंहा उसका इलाज चल रहा है। थानाअध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।