रिपोर्ट मुकेश मिश्रा
— मोहनलालगंज।लाकडाउन में गरीब व असहाय परिवारो की मदद को प्रयासरत अवध फाउंडेशन व मोहनलालगंज पत्रकार एसोसिएशन के सहयोग से बुद्ववार को सांसद कौशल किशोर व एसीपी संजीव कुमार सिन्हा ने सिसेंडी गांव में राजस्थान से आकर घरो में क्वारंटीन 50 मजदूरो के परिवारो सहित गौरा के भाटनखेड़ा गांव के 30 जरूरतमंदो को राशन सहित जरूरत के सामान के पैकेट बांटे।सासंद कौशल किशोर ने ग्रामीणो को कोरोना वायरस बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिये सोशल डिस्टेसिगं का पालन करने के साथ घरो में रहने की अपील की।सिसेंडी में सांसद कौशल किशोर ने एसीपी संजीव कुमार सिन्हा,इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला,इंस्पेक्टर धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा, पीएचसी प्रभारी डा०दिवाकर,एसडीओ(विधुत)
संजय त्रिवेदी,जेई राजेश कुमार सहित पुलिसकर्मियो, सफाईकर्मियो पर पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया।समाजसेवी आदित्य द्विवेदी के सहयोग से सासंद कौशल किशोर ने सभी कोरोना योद्वाओ को सुरक्षा के लिये मास्क,सेनेटाइज, ग्लबस भी बांटे।इस मौके पर अवध फाउंडेशन के अतुल शर्मा,पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी,महामंत्री अखिलेश द्विवेदी,दिनेश शर्मा, प्रधान अशोक वर्मा ,प्रवीण अवस्थी,रोहित दीक्षित,प्रदीप सिहं मौजूद रहे।
कर्तव्य पथ पर डटा हर पत्रकार है कोरोना योद्धा,सरकार दे सुविधाएं…
बीते कई माह से कोरोना महामारी सभी के लिए काल बनी हुई है। कोरोना ड्यूटी में लगे सभी पुलिस व सरकारी कर्मियों को बीमा समेत तमाम सुविधाएं मुहैया हैं लेकिन देश के चौथे स्तंभ के सेनानियों को इस संकट काल में सरकार की तरफ से कोई भी सुविधाएं नहीं मिल रही है। इतना ही नहीं अभी तक देशभर में सैंकड़ों पत्रकार कोरोना के चपेट में आ चुके हैं, सिसेंडी में बुद्ववार को भाजपा सांसद कौशल किशोर कहा वो प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग करेगे कोरोना से जंग में महती भूमिका निभा रहे पत्रकारों को भी योद्धा माना जाए और सरकार 50 लाख का बीमा करवाये, इतना ही नहीं आगरा में पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ की मृत्यु कोरोना से हुई है, उनकी पत्नी को 50 लाख का मुआवजा देने की भी सरकार से मांग करेगे।