अमेठी जनपद के शिवरतनगंज थाना अंतर्गत जैतपुर गांव निवासी युवकों की घर लौटते वक्त कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे हादसे में चार युवकों की मौत हो गई एवं एक की हालत गंभीर है।
घायल युवक दुर्गेश अवस्थी उर्फ अंशू का मध्यप्रदेश के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी जितेंद्र अवस्थी,दुर्गेश अवस्थी,पंकज यादव अपने दो अन्य साथियों मल्लाहन्न पुरवा निवासी दयादीन एवं मेरबान का पुरवा निवासी वरूण के साथ कपड़े का ब्यवसाय करते हैं ये सभी युवक देश के बड़े बड़े शहरों में साड़ियों का सेल लगाने का काम करते हैं । मंगलवार को ये सभी साथी अपनी निजी कार गाड़ी न• केए 03 एनक्यू 7035 में कर्नाटक बैंगलोर से सवार होकर अमेठी जनपद के शिवरतनगंज थाना अन्तर्गत जैतपुर अपने घर आ रहे थे। कार अभी मध्यप्रदेश के सिवनी अंतर्गत बंजारी के पास पहुँची ही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर पलट कर खाई में जा गिरी। हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची छपरा पुलिस ने अन्य तीन घायलों को 108 वाहन की मदद से छपरा अस्पताल पहुंचाया । जहाँ प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान रास्ते में ही एक घायल की मौत हो गई।जिला अस्पताल पहुंचने पर एक अन्य घायल ने भी दम तोड़ दिया। गंभीर स्र्प से घायल अंशू अवस्थी का इलाज अस्पताल में जारी है। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है । इस दर्दनाक हादसे की सूचना के बाद से घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।