रिपोर्ट अभय दीक्षित
निगोहां गाँव मे पुरानी रंजिश के चलते दबंग भाइयों ने बुजुर्ग दम्पति को लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया। खून से लथपथ घायलों को परिवारीजन एक रिक्शे ट्राली में लादकर निगोहां थाने पहुंचे जहां घायल डेढ़ घंटे तक थाने पर ही तड़पता रहा। ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा व दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी।
निगोहां गांव निवासी छेदाना ने बताया कि सोमवार देर शाम उनके गांव के रहने वाले चार दबंग भाई रामदेव, राजेंद्र, दीपक , मुन्नीलाल ने पूर्व विवाद को लेकर उनके दरवाजे आएं और गंदी -गंदी गालियां देते हुए मेरे पति रामभरोसे पर लाठी -डंडे और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया यह देख जब मैं बचाने दौड़ी तो विपक्षीयों ने उन्हें भी जमकर मारापीटा ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद आरोपित मौके से भाग निकले।
इस मारपीट में दोनों दम्पति गंभीर रूप से घायल हो गए। इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।