रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। कोरोना संकट में शिक्षा विभाग भी कर्तव्य क़े पथ पर अडिग रह महती भूमिका निभा रहा। इस दौरान शिक्षक भी लोगो को कोरोना वायरस से जागरूक करने में किसी से पीछे नही है। बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय क़ी सहायक अध्यापिका शिल्पी गुप्ता भी कस्बे क़े अभिभावकों सहित छात्राओं को नोवेल कोरोना संकट से बचाव क़े पोस्टर बना कर जागरूकता फैला रही। शिक्षिका ने बताया क़ी अच्छे से हाथ धुल, मास्क का प्रयोग व लाकडाउन क़े नियमो का पालन कर कोरोना वायरस क़ी चेन को तोड़ा जा सकता है।