अमेठी: यूपी-112 में तैनात मुख्य आरक्षी जो अवकाश से 41 दिवस गैरहाजिर होकर दिनांक 06.05.2020 को वापसी कर पुलिस लाइन में आमद कराने हेतु आये जिनकी आमद पुलिस लाइन में करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जारी एसओपी के तहत निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार प्राथमिक रूटीन मेडिकल चेकिंग तथा सैम्पलिंग की गई व होटल साईंधाम अमेठी के अलग कमरे में क्वारंटीन किया गया था ।
जिसकी रिपोर्ट दिनांक 10.05.2020 को आने पर पॉजिटिव पाई गई । जिन्हें इलाज हेतु निर्धारित प्रक्रिया, उच्चाधिकारीगण के निर्देश तथा शासनादेश के अनुसार एल-01 अस्पताल कुड़वार जनपद सुल्तानपुर भेज दिया गया है । निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार होटल साईंधाम के 01 किलोमीटर रेडियस को पूर्णतः सील कर दिया गया है । फायर सर्विस की सहायता से कस्बा अमेठी में होटल साईंधाम, 01 किलोमीटर का सम्पूर्ण क्षेत्र तथा पुलिस लाइन आदि स्थानों को सेनेटाइज किया गया है । होटल में अन्य कर्मचारी जो क्वारंटीन थे उनको तत्काल 200 बेड वाले आईसोलेशन सेन्टर रस्तामऊ तिलोई में शिफ्ट किया गया । मौके पर सभी उच्चाधिकारीगण द्वारा समस्त सुरक्षा उपायों के साथ भ्रमण कर जायजा लिया गया । 05 बड़े बैरियर व 07 छोटे बैरियर जिनमें कुल 20 कर्मचारी तथा 17 पुलिस कर्मी सर्वे टीमों में नियुक्त किये गये हैं जो घर घर जा करके सर्वे करने वाली टीम के साथ रहकर उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे । कन्टेनमेन्ट जोन में अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति व आवागमन पर पूर्णतः रोक लगाई गई है ।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट