रिपोर्ट मुकेश मिश्रा
मोहनलालगंज।रविवार को अवध इंटरनेशनल फाउन्डेशन ने गोसाइंगज के हबुआपुर में गरीबो परिवारो को सोयाबीन तेल और सब्जी देकर कोरोना के प्रति जागरूक कर अपने आसपास सफाई रखने की अपील की और कहा इसी सब सावधानी से कोरोना से बचा जा सकता है।
लगातार लाकडाउन से हबुआपुर की गरीब बस्ती के लोगो की मदद को हाथ बढ़ाने वाले रविवार को फाउंडेशन के अतुल शर्मा ने जरुतमन्दों को हबुआपुर गांव पहुचे और 50 परिवारों को सोयाबीन तेल सहित सब्जी दी और सभी कोरोना बीमारी के बारे में बारीकी से समझाकर जागरूक किया।अतुल शर्मा ने ने कहा इस बिमारी के लिये लगातार मास्क पहनना पड़ेगा और सोशल डिस्टिंग का पालन व अपने आसपास सफाई का ध्यान रखना पड़ेगा तभी इस महामारी से बचा सकेगा।इस मौके पर मेडिकल कालेज के यूरोलॉजी के डॉक्टर एसएन शंखवार सहित पत्रकार एशोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी, अनुराग सिह मुकेश द्विवेदी, आशीष द्विवेदी, राघवेंद्र तिवारी, अखिलेश द्विवेदी मौजूद रहे।