रिपोर्ट मुकेश मिश्रा
—कैम्प में पुलिस और पत्रकारो का मेडिकल परीक्षण किया गया
मोहनलालगंज कोतवाली में अवध इंटरनेशनल फाउंडेशन ने मेडिकल कैम्प लगाकर सौ से अधिक पुलिस कर्मियों व पत्रकारो की स्कैनिग के साथ मेडिकल परीक्षण कर उन्हें दवा चमनप्रास, सेनेटाइजर मास्क वितरित किया।
फाउंडेशन के अतुल शर्मा ने बताया कि यूरोलाजी के प्रमुख डॉ एस. एन. शंखवार, डाक्टर शशि राज केजीएमयू के दो सहायक महेन्द्र और सुभाष तथा टीम के दो स्वयंसेवक रोहित और फैसलअली ,विजय के द्वारा मोहनलालगंज कोतवाली परिसर में मेंडिकल कैंप लगाया गया।इस दौरान कैम्प में डीसीपी, एसीपी इंस्पेक्टर समेत पत्रकारो में करीब 165 लोगो का मेंडिकल परीक्षण किया गया जिसमें कुछ शुगर पेशेंट पुलिस कर्मियों को भी देखकर निःशुल्क दवा वितरित की गयी।इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया पुलिस कर्मियों को यूपीएल फैक्ट्री की तरफ से चमनप्रास भी दिया गया। वही अतुल शर्मा ने बताया लाकडाउन से उनका फाउंडेशन पूरे भारत सहित लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में गरीबो को राशन और संकट के दौरान निःशुल्क चेकप कर दवा वितरण कर रही है।इस मौके पर डीसीपी रहीश अख्तर,एसीपी संजीव मोहन इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला यूपीएल फैक्ट्री के जीएम जीएन श्रीवास्तव, पत्रकार एशोसिएशन के अध्यक्ष अशोक तिवारी कृष्ण गोपाल मिश्रा सहित अन्य पत्रकार कैम्प में मौजूद रहे।