रिपोर्ट आदर्श अवस्थी
रायबरेली– मातृ दिवस के इस खूबसूरत अवसर पर उन तमाम माताओं के चरणों पर मेरा कोटि-कोटि नमन है जिनके बच्चे वायरस के संक्रमण की वजह से हुए देशव्यापी लाकडाउन में इस देश की रक्षा हेतु घरों के बाहर अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं।
एक सभ्य समाज और नागरिक होने के नाते हमारी भी जिम्मेदारी उन माताओं के प्रति है जो इस विपरीत परिस्थितियों में रोज़मर्रा की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में असमर्थ हैं। इसलिए ‘बैसवारा सेवा संस्थान’ ने आज आस-पास की ऐसी माताओं जो विधवा है या जिनके कोई सहारा नही है उनकी पहचान कर उन्हें खाद्य सामग्री व अन्य आवश्यक वस्तुयें प्रदान की और इन माताओं से बातचीत के दौरान ज्ञात समस्याओं के निराकरण हेतु ‘बैसवारा सेवा संस्थान’ ने ये आश्वासन दिया कि इस संकट की घड़ी के हर एक दु:ख में साथ है और आपकी सेवा में तत्पर है।इस मौके पर अनुष्ठान सिंह,रितिक सिंह, आलोक सिंह, लकी आदि लोग मौजूद रहे।