अमेठी:पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन इसके संक्रमण को रोकने के लिए तमाम जरुरी कदम उठा रहा है। इसी के तहत बदलगढ़ गांव समेत पूरे बाजारशुकुल क्षेत्र में घर-घर सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। जिससे पता लगाया जा सके के पॉजिटिव लोगों के संपर्क में और कौन-कौन थे।
साथ ही अगर कोई व्यक्ति कहीं बाहर से आया है और उसकी जानकारी जिला प्रशासन को नहीं तो उसका भी व्यौरा उपलब्ध हो सके। जिससे कोरोना वायरस संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके।
इसी संबंध में मुख्य विकास अधिकारी सर्वे के काम में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक बैठककर उन्हें जरुरी दिशा निर्देश दिए हैं। सीडीओ से बाजारशुकुल क्षेत्र में हर घर की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश कर्मचारियों को दिए हैं। इसके साथ ही बदलगढ़ गांव सहित पूरे तीन किलोमीटर क्षेत्र को पूरी तरह सैनिटाइज कराने का भी कार्य किया गया। शुक्रवार को जब यहां दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो पूरा प्रशासनिक अमला बदलगढ़ गांव पहुंचा और तीन किलोमीटर के एरिये को पूरी तरह से सील करने के निर्देश दिए थे। हालांकि जरुरी सेवाओं को छूट होगी।
वहीं अमेठी के लोगों के लिए आज राहत भरी खबर भी आई। जिले में अब तक हुए 505 लोगों के टेस्ट में 447 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव आई है। जबकि अभी 51 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। इसके साथ ही दो सैम्पल लीक पाए गए है। पांच पॉजिटिव लोगों का सुल्तानपुर जिले के कुड़वार में बने सेंटर पर इलाज चल रहा है।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट