रिपोर्ट अभय दीक्षित
लखनऊ। सृजन फाउंडेशन के द्वारा चलाये जा 28 दिवसीय माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 10वें दिन माताओं ने अपने बेटे बेटियों के साथ मातृत्व और माहवारी को जोड़ते हुए संदेश दिए। जिसमे
अर्चना जैन ने अपने बेटे रियांशु-रूबल, ज्योति किरण रतन ने अपनी जुड़वां बेटियों ईशा-मीशा एवं बेटे अश्वित तथा स्नेह बिंदल ने अपने बेटे श्रेष्ठ तथा बेटी श्रेया के साथ यह संदेश दिया कि उन्हें पीरियड्स हैं तभी वे एक माँ हैं, इसलिए उन्हें पीरियड्स होने पर गर्व है।
रविवार को इस अभियान के द्वारा माताओं ने हिम्मत अभियान का यह संदेश दिया कि पीरियड्स केवल महिलाओं या बेटियों का विषय नहीं है, इस पर बेटों को भी जानकारी होनी चाहिए ताकि वो किसी लड़की का मजाक न बनाएं और उसके दर्द को समझें।
साथ ही साथ सभी माताओं ने लाल साड़ी भी पहनी थी जोकि यह संदेश दे रही थी कि लाल शर्म का नहीं गर्व का प्रतीक है।
हिम्मत अभियान के प्रमुख डॉ अमित सक्सेना ने बताया कि यह अभियान माहवारी स्वच्छता दिवस 28 मई तक चलेगा और मदर्स डे तक लगातार माताएं अपने बच्चों के साथ ऐसे संदेश देंगी।