रिपोर्ट मुकेश मिश्रा
—-अखबार पढ़ने से कोरोना नही होता
मोहनलालगंज।कोई भी मौसम हो.. हर सुबह स्थानीय से लेकर देश विदेश की ताजा खबरों से भरे समाचार पत्र आपको मिलता है, इसके पीछे समाचार पत्र वितरकों का ही योगदान होता है।लाकडाउन के दौरान भी इन वितरकों ने आपके घर तक समाचार पत्रों को पहुचाया है।इनके हौसले को मोहनलालगंज पत्रकार एशोसिएशन सलाम करता है। साथ ही स्थानीय पुलिस व प्रशासन से अपील करता है कि समाचार वितरकों को वितरण और पाठकों से भुगतान वसूली के दौरान आनावयश्क परेशान न किया जाए।वही मोहनलालगंज के पत्रकार एशोसिएशन के महामंत्री अखिलेश द्विवेदी ने पाठकों से यह अपील की है कि अखबार पूर्णतया सेनेटाइज है और जानकारों और डॉक्टरों के अध्यन के मुताबिक अखबार से कोरोना नही होता इसलिए आप वितरकों से अखबार खरीदकर उनका लाकडाउन में सहयोग कर उत्साहवर्धन करे।
मोहनलालगंज पत्रकार एशोसिएशन के महामंत्री अखिलेश द्विवेदी ने बताया कुछ समाचार वितरकों से सुनने में आया है कि कही- कहि पर वितरण और पाठकों से पैसा लेने जाने के दौरान दिक्कते आ रही है।इस पर श्री द्विवेदी ने मोहनलालगंज स्थानीय प्रशासन व मोहनलालगंज, निगोहा, नगराम, गोसाइंगज पुलिस से अपील की है कि समाचार पत्र वितरण के दौरान और पाठकों से पैसे की वसूली के दौरान बेवजह परेशान न किया जाए।क्योंकि समाचार वितरक सुबह भोर हर रोज उठकर अपने समाचार लेकर वितरण में लग जाता है उसके बाद दोपहर नहाने खाने के बाद कुछ देर आराम कर फिर पाठकों से धनराशि लेने निकल जाता है।इस दौरान लाकडाउन में भी सभी वितरक लाकडाउन का पूरा पालन करते हुए निकल रहे।इसलिए अपील है कि इन वितरकों को बेवजह परेशान कहि पर न किया जाए।
एडवांस देकर उत्साह बढ़ाये———
महामन्त्री अखिलेश द्विवेदी ने समाचार पत्र पाठकों से अपील करते हुए कहाकि इस लाकडाउन मे वितरकों के संघर्षों को देखते हुए उन्हें एक माह का एडवांस पैसा देकर उनके उत्साह को बढ़ाये और उनसे समाचार पत्र बेहिचक खरीदे कोरोना से घबराए नही ।
वितरकों को दिक्कत तो इस नम्बर पर सम्पर्क करें—
अध्यक्ष अशोक तिवारी 9452133999,महामंत्री अखिलेश द्विवेदी 9956563646,संयुक्त मंत्री अनुपम मिश्रा 9044017430