रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। लाकडाउन क़े चलते स्वास्थ सेवा में गांवों को आत्म निर्भर बनाने क़े उद्देश्य से 153 गांवो में निर्मित निःशुल्क ग्राम एम्बुलेन्स सेवा को संचालित करने क़े उद्देश्य से गुरुवार को तहसील परिसर में समेकित कंट्रोल रूम की स्थापना उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह द्वारा की गयी। इस दौरान समेकित ग्राम एम्बुलेन्स कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 9454418983 भी जारी किया गया है। उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया की लाकडाउन में बीमारों एवं गर्भवती महिलाओ को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने एवं आपात स्थितियों में सजग रहने क़े उद्देश्य से तहसील क्षेत्र क़े समस्त गांवों में ग्राम प्रधान क़े सहयोग से एम्बुलेन्स की स्थापना की गयी है। इन गांवों में सुचारू रुप से एम्बुलेन्स संचालन क़े लिए तहसील मुख्यालय में समेकित कंट्रोल रूम की स्थापना करा एम्बुलेन्स हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है वही कंट्रोल रूम क़े संयोजक का दायित्व समस्त ग्राम प्रधानो एवं सह संयोजक श्री साई नाथ सेवा समिति क़े पदाधिकारियों को सौपा गया है। एसडीएम ने कहा क़ी तहसील क्षेत्र में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को चिकित्सक़ीय सेवा प्राप्त होने में कठिनाई हो रही है तो वह ग्राम एम्बुलेन्स क़ी सुविधा प्राप्त करने क़े लिए हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग अथवा ग्राम प्रधान व समिति क़े पदाधिकारियों से संपर्क कर सकता है।
फोटो-