रिपोर्ट अभय दीक्षित
निगोहां। नशे में धुत एक ट्रक चालक समेसी गेहूं क्रय केंद्र से 500 बोरी गेहूं लादकर एफसीआई तालकटोरा जा रहा था कि निगोहां के नगराम मोड़ के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमे ट्रक चालक को स्थानीय लोगों ने सीसा फोड़कर बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। वहीं ट्रक पलटने से आसपास की चाप, पान की दो दुकाने टूटकर क्षतिग्रस्त हो गयी। दुकानदारों ने निगोहां थाने पर मामले की तहरीर दी।
ट्रक चालक उन्नाव निवासी रामनरायण गुरुवार रात समेसी गेहूं क्रय केंद्र से 500 बोरी गेहूं लादकर एफसीआई तालकटोरा लखनऊ जा रहा था।
ट्रक चालक शराब के नशे में धुत था ट्रक जैसे ही
निगोहां के नगराम मोड़ के पास पहुंची और हाइवे की ओर मुड़ने लगी तभी ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक चालक अंदर ही फसा रहा
लोगों ने ट्रक का सीसा फोड़कर उसे बाहर निकाला। एम्बुलेंस की मदद से घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया। वहीं ट्रक पलटने से
सजीवन, और हुकुमचंद की चाप, पान की दुकाने टूटकर क्षतिग्रस्त हो गयी। दुकानदारों ने तहरीर दी है जिस जांच की जा रही है।