रिपोर्ट अभय दीक्षित
निगोहां के गौतम खेड़ा गांव के बन रहे चकरोड पर नाली में पाइप डालने को लेकर पूर्व प्रधान और गांव के ही पड़ोसी से कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमे पूर्व प्रधान का सर फट गया व दो अन्य घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल पर फोन कर मामले की सूचना दी पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा जहां से पूर्व प्रधान को मेडिकल कालेज रिफर कर दिया। दी गयी तहरीर पर पुलिस ने दोंनो तरफ से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।वही पूर्व प्रधान का आरोप है कि पुलिस ने विपक्षियों से मिलकर
गौतम खेड़ा गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान रामशंकर ने बताया कि उनके गांव में पिछले 3 दिनों से चकरोड का निर्माण कार्य चल रहा है इस निर्माण कार्य में उनके घर के पास से निकली नाली में पाइप भी डाली गई थी जिसका उनके पड़ोसी रामकुमार विरोध कर रहें थे बुधवार रात करीब 10 बजे रामकुमार शराब के नशे में
धुत होकर आया और गाली गलौज करते हुए लोहे की पाइप से उन पर प्रहार कर दिया जिससे उनका सर और हाँथ फट गया, शोरगुल सुनकर उनका बेटा अनिल बचाने दौड़ा इस दौरान दोनों के बीच मारपीट हुई। इस मारपीट में एक पक्ष से रामशंकर, अनिल व दूसरे पक्ष से रामकुमार घायल हो गया। एसआई नदीम ने बताया कि दोनों तरफ से दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है।