रिपोर्ट अभय दीक्षित
निगोहा।भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष राजकुमार यादव, वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष शेर बहादुर सिंह, युवा जिलाध्यक्ष विंधेश सिंह, सहित कार्यकर्ताओं की अगुवाई में गुरुवार मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने 60 परिवारों को ग्राम पंचायत तमुरिया के मजरा निवाज खेड़ा में बंगाली समुदाय के लोगों को 60 राशन किट वितरित किए गए। इस किट में
में आटा चावल हरी सब्जी आलू प्याज सहित अन्य खाद्य पदार्थ वितरित किए गए। यूनियन के शेर बहादुर ने बताया उनकी यूनियन लाकडाउन से लगातार जरूरतममदो को चिन्हित कर उन्हें राशन सब्जी उपलब्ध कराती चली आ रही है।और आगे भी ऐसे लोगो की मदद को अपने हाथ बढ़ाती रहेगी।वही वितरण के दौरान उपजिलाधिकारी ने यूनियन इस कार्य की सराहना कर आभार जताया और साथ मे यह भी कहा इस आपदा में सभी को आगे आकर जरुतमन्दों की मदद करनी चाहिए।