रिपोर्ट अभय दीक्षित
निगोहां के गरीब खेड़ा गांव में एक शराबी पति द्वारा शराब के नशे में धुत होकर पत्नी की पिटाई कर सर फोड़ने के मामले में निगोहां पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।
बीते सोमवार रात गरीब खेड़ा की रहने वाली सर्वेशा का पति शौलेश शराब के नशे में धुत होकर घर आने पर पत्नी ने शराब पीकर आने का विरोध किया था। जिसके बाद पति ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर
पत्नी सर्वेषां का सर फोड़ कर लहूलुहान कर दिया था। पीड़िता के निगोहां थाने पहुंचने पर पुलिस ने उसे जमीन पर ही घंटों बैठाए रखा था । उसके बाद पति-पत्नी के झगड़े के बाद का हवाला देकर तहरीर लेकर बिना इलाज कारए ही उसे चलता कर दिया। जिसको लेकर मंगलवार को खबर प्रकाशन होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित पति की तलाश शुरू कर दी थी। वहीं गुरुवार को पुलिस ने पति शैलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसआई नदीम ने बताया कि आरोपित पति को घर से ही गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया।