रिपोर्ट अभय दीक्षित
निगोहां इलाके के एक गांव में एक नाबालिग छात्रा के साथ गांव के ही एक पड़ोसी युवक ने शादी का झांसा देकर छात्रा के साथ पांच सालो तक यौन शोषण करता रहा। जब छात्रा ने शादी का दबाव बनाया तो युवक शादी करने से इनकार करते हुए कहीं ना बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। पीड़ित छात्रा अपने माता-पिता के साथ निगोहां थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्रा को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया।
निगोहा के एक गांव की 17 वर्षिय बेटी कक्षा 9 की छात्रा ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के ही रहने वाले आदर्श ने शादी का झांसा देकर पिछले पांच सालो से उसके साथ योन शोषण कर रहा था। जब छात्रा ने शादी का दबाव बनाया तो आदर्श ने शादी करने से साफ मना कर दिया इसके बाद आदर्श और उनका सहयोगी अमित ने धमकी देते कहा कि अगर कहीं बताया तो तुम्हें जान से मार देंगे।जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने आपबीती अपने मां-बाप को बताई। जिसके बाद माता-पिता और भाई उसे लेकर निगोहां थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी।इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने बताया की दी गई तहरीर पर पॉक्सो एक्ट ,यौन शोषण समेत कई धाराओं में आदर्श और धमकी देने में अमित पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।