अमेठी: कमरौली थाना क्षेत्र इन्डोगल्फ फैक्ट्री के स्टोर यार्ड मे दीवार काटकर फैक्ट्री के कीमती लोहे के उपकरण के हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा।
मुखबिर की सूचना पर कमरौली पुलिस ने 4 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार, पुलिस ने जिनके पास से लाखों रूपये के चोरी के लोहे के कीमती उपकरण को किया बरामद।
बीते 2 मई को फैक्ट्री से करीब 4 लाख 80 हजार रूपये के कीमती समान हुए थे चोरी।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट