रिपोर्ट सुरेन्द्र शुक्ला
अमेठी: मामला जनपद अमेठी के विकासखंड जगदीशपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहब्बतपुर मे एक तरफ जहां लाकडाउन में ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम पंचायत की जनता को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत मोहब्बतपुर में ग्राम प्रधान भागीरथी चौरसिया द्वारा कराए गए काम पर पैसा नहीं देने का आरोप है ।
ग्राम प्रधान भागीरथी चौरसिया अपशब्द का प्रयोग करते हुए मजदूरों को खदेड़ दिया करते हैं मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है अब परेशान मजदूर जाएं तो जाएं कहां जाए इस संदर्भ में मजदूरों से पूछा गया तो मजदूरों ने बताया कि जब पैसा मांगने ग्राम प्रधान भागीरथी चौरसिया के घर जाता हूं तो प्रधान कहते हैं। तुमने कोई काम नहीं किया मजदूरों का कहना है कि तालाब सुंदरीकरण से लेकर खड़ंजा निर्माण कार्य के साथ-साथ ही मनरेगा मजदूरों से अपने खेतों में भी काम करवाते थे आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला कि मोहब्बतपुर का प्रधान भागीरथी चौरसिया शुरू से ही घोटाला करता चलाआ रहा है गांव में सड़क निर्माण व शौचालय निर्माण में भी खूब रिश्वत खाता है तथा जिस जिस का जॉब कार्ड बनवा दिया है उन मजदूरों को कभी मजदूरी पर नहीं बुलाता केवल पैसे निकालने के लिए बुलाता है बैंक द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र ले रखा है।
जिससे मजदूरों का अगूंठा रखवा कर पैसे निकलवा कर खुद रख लेता है ग्राम पंचायत के मनरेगा में मजदूरी करने वाले मजदूरो ने बताया कि हम लोग इस कोरोना महामारी में भूखों मरने के कगार पर आ गए हैं ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों का मजदूरी नहीं दी जा रही है अब हम जाएं तो जाएं कहां बच्चों का कैसे भरण पोषण एवं लालन-पालन करे इसी सम्बन्ध में मजदूरों ने जिलाधिकारी अरुण कुमार को प्रार्थना पत्र देकर जांच कराकर उचित कार्यवाही की मांग की है।