रिपोर्ट अभय दीक्षित
निगोहां के गरीब खेड़ा गांव में एक शराबी पति शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा पत्नी के शराब पीकर आने का विरोध करने पर वह पत्नी की लाठी-डंडों से पिटाई कर उसका सर फोड़ दिया। लहूलुहान किसी तरह निगोहां थाने पहुंची जहां पुलिस ने काफी देर तक जमीन पर ही बैठा रखा जिसके बाद बिना उपचार के ही तहरीर लेकर उसे चलता कर दिया। जिसके बाद घायल महिला पास के ही निजी अस्पताल में दवा पट्टी करा कर घर चली गई ।
गरीब खेड़ा की रहने वाली सर्वेशा ने बताया कि सोमवार रात 11:00 बजे उसका पति शैलेश शराब के नशे में धुत होकर आया तो इस पर पत्नी ने शराब पीकर आने का विरोध किया जिसके बाद पति ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी जिसमें महिला का सर फट गया खून से लथपथ महिला किसी तरह निगोहां थाने पहुंची जहां पुलिस ने जमीन पर ही घंटों बैठाए रखा । उसके बाद पति-पत्नी के झगड़े के बाद का हवाला देकर तहरीर लेकर बिना इलाज कारए ही उसे चलता कर दिया।जिसके बाद घायल महिला पास के निजी अस्पताल से उपचार कराया।इस पर इंस्पेक्टर निगोहां चिरंजीव मोहन ने बताया कि महिला मुकदमा नही लिखाना चाहती थी, तहरीर मिली है जांच की जा रही है।