मनीष अवस्थी
रायबरेली बछरांवा– खैरहनी के ग्राम प्रधान शैलेन्द्र कुमार यादव ने अपनी ग्राम पंचायत कि छात्राओं विभा,रिचा तिवारी,वंशिका ,अंशिका,सरला, पूनम,कंचन,रेखा ,माधुरी,पूर्णिमा,लगभग 20 छात्राओं के व एम पी बिड़ला सीमेंट कंपनी के सहयोग से मास्क की सिलाई कराकर लगभग 4000 मस्कों को सेनेट्राइज कराकर गांव के लोगों को मास्क और साबुन का वितरण किया गया।और इस वैदिक महामारी से निपटने के लिए लोगों को जागरूक किया गया कि सामाजिक दूरी बनकर रहें,।जरूरी हैं पर घरों से बाहर न निकलें और बाहर निकलते समय मास्क लगाकर निकलें ,और अपने हाथों को साबुन से लगातार कम से कम 30सेकेंड तक जरूर धोएं।अपने घरों के आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान दे।क्योंकि तभी इस महामारी से निपटा जा सकता है।