अमेठी: जिलाधिकारी अरूण कुमार व पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग द्वारा कोरोना वाययरस के दृष्टिगत लाकडाउन फेस-3 के दौरान संयुक्त रूप से जनपद में भ्रमण कर लाकडाउन का जायजा लिया गया।कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं लाकडाउन के नियमो का पालन कराने के लिए भ्रमण के दौरान लोगो को मास्क का प्रयोग करने व सोशल डिस्टेंसिग बनाकर रहने, मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के बारे में बताया गया तथा सड़क पर आनावश्यक रूप से घूमने वालों को सख्त हिदायत दी गयी । ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को सुरक्षित और सतर्क रहते हुए लॉक डाउन का अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया।वहीं जनपद के समस्त दुकानदारों से अपील की है कि अपनी-अपनी दुकानें अमेठी प्रशासन द्वारा जारी आदेशानुसार निर्धारित समय पर ही खोलें और बन्द करें।और अनावश्यक भीड़ न होने दें।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट