अमेठी: केंद्रीय महिला ,बाल विकास एंव वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से अमेठी के पत्राकरो से बात करते हुए कहा कि अमेठी हमारा घर है परिवार है इसे सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी है स्मृति ने कहा कि हम सब की अमेठी अब तक कोरोना से सुरक्षित है पर खतरा टला नही है।
इस लिए सावधानी बरतने की जरूरत है सामाजिक दूरी बनाये रखने की आवश्यकता है स्मृति ने कहा कि अमेठी से बाहर रहने वाले 32500 लोगो ने अब तख घर वाफसी के लिए आवेदन किया है जिसकी जाच जिलाधिकारी अमेठी के माध्यम से कराई जा रही है जाच के बाद उनकी घर वापस की व्यवस्था की जायेगी।
स्मृति ने कहा कि अमेठी मे 1200 लोगो के पास राशन कार्ड नही है पर जिलाधिकारी अमेठी से कहा गया है कि जिनके पास राशन कार्ड नही है उंहे भी राशन उपलब्ध कराया जाय स्मृति ने कहा कि कोरोना वायरस के संबंध मे महिलाओ को जागरूक करने के लिए महिलाओ की टोली बनायी जायेगी जो गांव गांव जा कर महिलाओ को जागरूक करेगी।स्मृति ने डी एम अमेठी की तारीफ की और कहा कि योगी सरकार के साथ बेहतर ताल मेल के साथ डी एम अमेठी अरूण कुमार ने जो कार्य किये उसी का परिणाम है कि अमेठी मे कोरोना का कोई मरीज नही है इस दौरान एस पी अमेठी ख्याति गर्ग का भी नाम लिया और कहा कि सब के प्रयास से अमेठी अब तक कोरोना से बची हुई है।
स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी से लगे जनपद रायबरेली,सुलतानपुर,बाराबंकी एंव प्रतापगढ के डी एम से वे बात कर कोरोना वायरस से हालात को नियंत्रण मे रखने के लिए प्रयास रत है
स्मृति ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है की अमेठी आज से डिजिटल हो गयी है।
स्मृति ने कोरोना महामारी की लडाई मे पत्रकारो की भूमिका की सराक्षना की और कहा की मुझे भरोसा भरोसा है कि इप सब सहित गांवो तक सेनिटाइजर और मास्क पहुच गया होगा मै इसी तरह आप सब से बात करती रहूगी लाकडाउन खत्म होने के बाद मे अमेठी आऊगी।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट