रिपोर्ट आदर्श अवस्थी
रायबरेली। कोरोना वायरस को लेकर जहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश लॉक डाउन कर दिया था वही एक बार लॉक डाउन 3 मई से बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है जिसको लेकर बैसवारा संस्थान गरीब मजदूरों को लगातार भोजन उपलब्ध करा रहा है । जिसमें बैसवारा सेवा संस्थान निरन्तर 35 दिन से मजदूरों को भोजन वितरण कर रही पिछले सप्ताह वृद्धाआश्रम में सुरक्षा किट बांटी थी।
आज सुबह 4:30 बजे बैसवारा सेवा संस्थान के अध्यक्ष भाई राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे घर घर अखबार वितरण करने वाले करीब 150 भाइयों को सुरक्षा किट (गमछा,सेनेटाइजर,मास्क, साबुन) उपलब्ध कराई। बैसवारा सेवा संस्थान के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सेनेटाइजर व गमछा प्रयोग करने आप लोग सुरक्षित रहेंगे एवं डेली अखबार पढ़ने वाले लोग भी सुरक्षित रहेंगे। आप लोगो के मेहनत से हम लोगो क्षेत्र से जुड़ी सूचना प्राप्त होती है इस सुरक्षा किट में अनुष्ठान सिंह, शिवम सिंह, निखिल चाँनदानी, बबन मौर्य अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।