रिपोर्ट मुकेश मिश्रा
मोहनलालगंज।लाकडाउन से लगातार अवध फाउंडेशन लखनऊ जिले के अलावा भारत के कई प्रदेशों में भी गरीबो के बीच जाकर उनकी भूख मिटाने के साथ उनका दर्द भी बांट रहे है।रविवार को फाउंडेशन की टीम ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुचकर इंस्पेक्टर को गरीबो के बीच वितरण के लिये राशन की किट सौपी।
अवध फाउंडेशन के अतुल शर्मा ने बताया कि उनकी टीम में करीब पांच सौ लोग पूरे भारत में अलग-अलग प्रदेश में काम कर रहे।बाकी उनकी एक टीम लखनऊ जिले के अलावा आसपास के गांव में जाकर इस लाकडाउन से आये संकट में परेशान गरीबो की मदद कर रही।इसमे मेडिकल कालेज के डॉक्टर एसएन शंखवार, डाक्टर भगतो विश्वास, सुशील गुप्ता, फ्रोफेसर टी आरके राव मुख्य रूप से है। अतुल शर्मा ने बताया उनका फाउंडेशन बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगना, तमिलनाडु जैसे प्रदेश के ग्रामीण इलाके में जाकर जो लोग रोज कमाने वाले परिवार थे उनके संकट को दूर करने का काम कर रही है।रविवार को अतुल शर्मा व डाक्टर एसएन शंखवार ने मोहनलालगंज कोतवाली आकर इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला को ऐसे ही गरीबो को राशन देने के लिये दिया और कहा आप लोगो के क्षेत्र में निकलने पर कोई ऐसा दिखे जिसके घर चूल्हा न जल पा रहा हो बाहरी यहां हो जिसे सरकारी कोई सुविधा नही मिल पा रही यहां फंस गया उसे आप उपलब्ध कराते रहे।
बुजुर्गों की दवा भी घर पहुचा रही है—-—-
फाउंडेशन के अतुल शर्मा ने बताया लाकडाउन के संकट में जो बुजुर्ग या गर्भवती महिलाएं, बीमार बच्चे है।उनकी दवा चल रही है जो निकल कर बाहर जाकर गांव से निकलकर नही ला पा रहे उनके पर्चे लेकर भी उन्हें दवा लखनऊ से लाकर भी उनके घर पहुचाने का काम टीम के लोग कर रहे है।