अमेठी : शुकुल बाज़ार कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए सीमाओं पर किया जा रहा संघन चेकिंग लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वालों को कड़ी नसीहत दी जा रही है जानकारी के अनुसार शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के सत्थिन चैराहे के पास थाना सीमा बेरियल लगा का पुलिस कोरोना वायरस के संक्रमण बचाव के लिए चिल चिलती धूप में चिंता किए बगैर शुकुल बाजार पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है दूसरे जनपदीय लोगों का थाना क्षेत्र की सीमाओं से आने पर पुलिस कड़ी नजर रख रही केवल दूध वाहन,सब्जी वाहन,फल वाहन खाद आपूर्ति वा अन्य पास वाहनों को आने जाने की अनुमति है।
शुकुल बाजार थाने की टीम एस.आई इंद्रेश कुमार हेड कॉन्स्टेबल सूर्य प्रताप सिंह कांस्टेबल रामचंद्र वा ए.डी.ओ पंचायत शुकुल बाजार ब्लॉक विजय यादव मौजूद थे वहीं एस.आई इंद्रेश कुमार ने बताया कि जो लोग लॉक डाउन सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ शुकुल बाजार पुलिस उनको निर्देशित भी कर रही है वा कड़ी कार्यवाही भी कर रही है।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट